कड़ाके की ठंड पर आस्था की गहरी चोट….भीषण सर्दी और शीतलहर में बड़ी संख्या में अकीदतमंद जायरीन पहुंचे साबिर पाक की नगरी
ख्वाजा गरीब नवाज की छठी और नौ चंदी जुमेरात पर जायरीन ने खत्म शरीफ में की शिरकत

क्लिक👆उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने लोगो की दिनचर्या बिगाड़ कर रख दी हैं। ठंड से बचने के लिए लोगो को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।(दरगाह परिसर में भारी भीड़)
लेकिन इतनी भयंकर सर्दी और घना कोहरा होने के बावजूद ठंड दरगाह में गहरी आस्था रखने वाले अकीदतमंद जायरीनो के कदम को नहीं रोक पाई। कड़ाके की ठंड में भी बड़ी संख्या में अकीदतमंद जायरीन साबिर पाक की नगरी कलियर पहुंच रहे हैं। इस समय ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स चल रहा है। और आज ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ के साथ नौचंदी जुमेरात भी हैं।
(कड़ाके की ठंड में लाइन में खड़े होकर जियारत का इंतजार करते जायरीन)
छठी शरीफ और नौचंदी जुमेरात में शिरकत करने के लिए अकीदतमंद जायरीनो का देर शाम तक कलियर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा। और साथ ही कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी जायरीन ठंड में लाइन लगाकर हाजिरी पेश करते नजर आए। बरेली, दिल्ली, अलीगढ़, पीलीभीत, बिजनौर सहारनपुर समेत अन्य जिलों से आए जायरीनों ने बताया कि उनकी साबिर पाक में गहरी आस्था हैं। हर नौ चंदी जुमेरात को कलियर पहुंचते हैं। इस बार नौ चंदी जुमेरात होने के साथ साथ ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ भी हैं। जायरीनों ने दरगाह साबिर पाक समेत अन्य दरगाहो में चादर और फूल पेश कर दुआएं मांगी। इस मौके पर जगह जगह पर लंगर वितरण किया गया।
०००००००००००००००००००००००००००००००० बाजारों में रही रौनक, जायरीनों ने जमकर की खरीदारी
कलियर पहुंचे जायरीनों ने दरगाह में हाजरी पेश करने के बाद बाजारों में जमकर खरीदारी की। इस दौरान डोई बाजार, मेन बाजार, फुवारा चौक, समेत अन्य सभी बाजारों में भारी भीड़ पहुंची।
बाजारों में भारी भीड़ देखकर स्थानीय दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान जायरीनों ने बाजारों में जमकर खरीदारी की। ०००००००००००००००००००००००००००००००० जेब कतरों की रही बल्ले बल्ले
ख्वाजा गरीब नवाज की छठी और नौचंदी जुमेरात पर जायरिनों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उठाईगिरो और जेबकतरों ने जायरीनों की जेब पर हाथ साफ किया। लेकिन पीपल चौक समेत अन्य स्थानों पर भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।