संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण करीब 20 बकरियो की जलकर दर्दनाक मौत……ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाकर 6 बकरियां और 4 बकरी के बच्चे को बचाया
आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई

क्लिक👆उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) नगर पंचायत पिरान कलियर के गांव महमूदपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण करीब 20 बकरियो की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 बकरियो और 4 बकरी के बच्चे को मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने बमुश्किल किसी तरह आग पर काबू पाकर बचाया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल को बकरियों के मरने की सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को नगर पंचायत पिरान कलियर के गांव महमूदपुर निवासी सुल्ताना ने अपने घर के पास झोपड़ी डालकर बकरियां बंधी हुई थी। जिससे महिला अपने बच्चो का पालन पोषण कर अपना गुजारा करती थी। बृहस्पतिवार को महिला बकरियां बांधकर खेत से चारा लेने के लिए चली गई। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने पर मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ी में आग लगने के कारण करीब 20 बकरियो की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल 6 बकरियां और 4 बकरी के बच्चे को बचाया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल को बकरियों के मरने की सूचना दी। वही बकरियों की कीमत करीब दो लाख रुपए आकी जा रही है।