Blog
एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस……पूर्व में सीओ से प्रमोट हुए एडिशनल एसपी के पद पर सीओ के हुए तबादले
(तब्दाले)
क्लिक👆उत्तराखंड:-(ब्यूरो) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली इस बार तबादला एक्सप्रेस में उत्तराखंड पुलिस में क्षेत्राधिकारियों के तबादले हुए हैं पूर्व में सीओ से प्रमोट हुए एडिशनल एसपी के पद पर सीओ के हुए तबादले के आधार पर ये तबादले हुए है।