
क्लिक👆उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) रुड़की फायर सर्विस की सतर्कता एवं तत्काल की गई कार्रवाई से एक बहुत बड़ी जन हानि होने से बचा लिया गया। सोमवार देर रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रुड़की होटल सेंटर पॉइंट के पास बिजली की लाइन में आग लग गई है।
सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की के चालक जसवंत राणा के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची और लाइन में आग की सूचना बिजली विभाग को दी। विद्युत विभाग ने लाइन में लगी आग की सूचना पर तुरंत लाइन को बंद कर दिया। उसके बाद फायर यूनिट ने हाई प्रेशर वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया। जिसके चलते आसपास की कॉलोनियों, दुकानों और होटल में भारी नुकसान होने से बचा लिया गया। इस दौरान चालक जसवंत राणा, फायरमैन हरिश्चंद राणा, विपिन सैनी मौजूद रहे।