बहादराबाद में मिला युवक का शव…….परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर के आधार पर नामजद एक युवती समेत आठ लोगो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
क्लिक👆उत्तराखंड:- (ब्यूरो) बहादराबाद क्षेत्र के सत्संग भवन के पास राहगीरों को एक 25 वर्षीय युवक का शव दिखाई दिया। राहगीरों ने शव की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह बहादराबाद पुलिस को राहगीरों ने क्षेत्र के सत्संग भवन के पास एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव की पहचान 25 वर्षीय सांजित निवासी अम्बेडकर मार्किट बहादराबाद के रूप में हुई।
वही मृतक की मां अम्बेडकर मार्किट निवासी सविता ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र सांजित को देर रात को गांव के ही विकास, सचिन,सुधांशु, रॉबिन्स,अरुण, प्रमोद व रोबिन ने साजिश के तहत निशा के द्वारा उसके पुत्र को फोन करके घर बुलाकर हत्या करके सत्संग भवन बहादराबाद के पास फेंक दिया गया।
जिस पर मृतक की मां ने थाना बहादराबाद में आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद एक महिला समेत आठ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।