क्लिक👆उत्तराखंड :-(बुरहान राजपुत) लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी समेत अन्य पार्टियों ने अंदरूनी तौर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियो के साथ साथ ही सर्दी के मौसम में हरिद्वार की राजनीति का बाजार गर्माया हुआ है। और साथ ही राजनीति बाजारों में अटकलों की सुबगुहाट भी तेज हो गई है।
चुनाव की अंदरूनी चल रही तैयारियो के बीच चौक चौराहों से लेकर चाय की दुकानों तक उम्मीदवारों के नामो की चर्चा पर हरिद्वार की जनता ने मंथन कर अपने अपने सांसद उम्मीदवारों की जीत का गुना भाग करना शुरू कर दिया हैं। इसी सुबगुहाट के साथ हरिद्वार की राजनीति में चर्चित विधायक का नाम एक पार्टी से जोड़कर देखा जा रहा है। आंकड़ा लगाया जा रहा हैं कि सोशल मीडिया पर एक्टिव और चर्चित विधायक को एक पार्टी से जल्द ही टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही हैं। पार्टी से जुड़ने के बाद उनको लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलने वाला वोट बैंक और उनका अपना स्वयं का बनाया हुआ वोट बैंक का भरपूर सहयोग मिलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
हरिद्वार लोकसभा की सीट पर चर्चित विधायक को अगर किसी पार्टी से टिकट मिलता हैं तो हरिद्वार की राजनीति में लोकसभा चुनाव में बड़े उलट फेर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसा प्रतीत हो रहा हैं। चर्चित विधायक की सिपाही की तरह तैनात टीम ने भी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कमर कस ली हैं। और साथ ही उनकी टीम ने अंदरूनी तौर पर तैयारियो में जुट गई हैं। अब देखना दिलचप्स होगा कि चर्चित विधायक की लोकसभा में किस पार्टी से एंट्री होती हैं। या फिर चर्चित विधायक अपनी योग्यता के बल पर ही किसी पार्टी का सहयोग ना लेकर अकेले ही अपनी टीम के बलबूते पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।