कुत्ते के साहस को देख गौवंश छोड़ भाग खड़े हुए आरोपी
घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) जिले में विगत कुछ दिनों से हो रही चोरियां ने आमजन को परेशान कर रखा है। जिसके चलते अब न केवल घर दुकान बल्कि रास्ते से पशु चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला हरिद्वार जिले के खड़खड़ी का हैं।

जहां पर आरोपी गोवंश को खींचकर कार की डिग्गी में डालने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आरोपी कुत्ते के भोंकने पर उसे छोड़कर भाग निकले। वहीं पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया। साथ ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में दो व्यक्ति एक गौवंश को गले में रस्सी बांधकर खींचते हुए पास में खडी कार की डिग्गी में उसे डालने की कोशिश कर रहे हैं।

जबकि तीसरा व्यक्ति कार के पास में खड़ा दिख रहा है और गौवंश को डिग्गी में डालने के लिए आगे आता है। इसी दौरान गौवंश की आवाज सुनकर एक कुत्ता मौके पर आ जाता है। आरोपी व्यक्ति कुत्ते को भगाने का प्रयास करते हैं।

लेकिन कुत्ता तेज-तेज भोंकने लगता है। कुत्ते के साहस को देखते हुए तीनों व्यक्ति गौवंश को छोड़कर कार में बैठकर फरार हो जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया।

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि फुटेज से हुलिये के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही तीनों केा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।