पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनकी पत्नी व बेटे का शास्त्र लाइसेंस निलंबित
जिलाधिकारी ने तीनों को कारण बताओ नोटिस भी थमाया

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुई फायरिंग और हमले के बाद जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उनकी पत्नी रानी देवरानी सिंह, और उनके बेटे दिव्य प्रताप सिंह का शास्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तीनों को कारण बताओ नोटिस भी थमाया हैं। जिसके चलते पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सिंह ओर अधिक फंसते नजर आ रहे हैं।

सोमवार को हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शास्त्र शास्त्र लाइसेंस निलंबित करते हुए तीनों व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
कारण बताओ नोटिस के अनुसार तीनों व्यक्तियों को नोटिस प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर लिखित रूप से स्वयं अथवा प्रतिनिधि/अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा। वहीं नोटिस में कहा गया हैं कि समयावधि के दौरान अगर लिखित या स्वयं उपस्थित नहीं हुए तो एकतरफा कार्यवाही की जाएगी।