गोकशी के लिए क्रूरता पूर्वक पशुओं को वाहन में लेकर जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार, तीन फरार
मोटर साइकिल के जरिए पड़ोसी गांव में बेचते थे गौमांस, पूछताछ में हुआ खुलासा....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र की शांतरशाह पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गोकशी के लिए पशुओं को क्रूरता पूर्वक वाहन में भरकर ले जा रहे दो गौ तस्करो को मौके से गिरफ्तार किया है।

जबकि गौ तस्करो के तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्त में आए गौ तस्करो के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश सरंक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियो और चौकी प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों के सख्त चेकिंग अभियान करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे।

उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम के साथ घोड़ेवाला सल्फर मोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया।
पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक ने वाहन को जंगल की ओर तेजी के साथ मोड़ते हुए भागने का प्रयास करने लगे।
इसी दौरान पुलिस टीम ने वाहन की घेराबंदी कर उसे आम के बाग में रोक दिया। वाहन में बैठे तीन तस्कर मौके का फायदा उठकर फरार हो गए। जबकि पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कलीम निवासी बढ़ेडी राजपूतान और जसवीर निवासी सलेमपुर बताया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लंबे समय से गौकशी कर रहे हैं और पशुओं का मांस मोटर साइकिल से जरिए गांव गांव बेचते थे।

बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो गौ तस्करो को 3 जिंदा गौवंश के साथ वाहन समेत गिरफ्तार किया हैं। जबकि आरोपियों के तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश सरंक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, उप निरीक्षक अरविंद कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, बलवंत सिंह, नितुल यादव, चंदन सिंह शामिल रहे।