कलियर में सांसद इमरान मसूद की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
भीड़ देखकर गदगद नजर आए कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम साबरी, सांसद इमरान मसूद, विधायक फुरकान अहमद और अनुपमा रावत ने मंच से कह दी ये बात.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पति अकरम प्रधान ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं।
एक समय मानो ऐसा लग रहा था जैसे कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान चुनावी मैदान से दूरी बना रहे हो। लेकिन जैसे ही निकाय चुनाव अपने आखिरी फेज में पहुंचा तो प्रत्याशी पति अकरम प्रधान ने ताबड़तोड़ पारी की शुरुआत कर दी हैं।
वहीं चुनावी दौर में कांग्रेस के दिग्गज नेता और सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने भी कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के लिए जनसभा को संबोधित किया। सांसद इमरान मसूद को सुनने के लिए जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान सांसद इमरान मसूद ने कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के लिए वोट की अपील की।
ठंड के इस मौसम में कलियर का सियासी पारा चढ़ गया है। वहीं जनसभा में पहुंचे सहारनपुर सांसद इमरान मसूद, विधायक फुरकान अहमद, हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत अन्य वक्ताओं को देखने के लिए लोग घरों की छत पर चढ़ गए। और अपने प्रत्याशी के हक में जमकर नारेबाजी की।
सांसद इमरान मसूद, विधायक फुरकान अहमद और विधायक अनुपमा रावत ने मंच से मतदाता को चेताया……

मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि किसी के बहकावे में नही आना है। इस चुनाव में कुछ लोग आए आपको बहकाने के लिए बिरादरी के नाम पर जात के नाम पर उनके झांसे में नही आना है। आपको कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को मजबूत करने के लिए उनके पक्ष में मतदान करना है।

वहीं विधायक हाजी फुरकान अहमद ने संबोधित करते हुए कहा उन्होंने लगातार क्षेत्र का विकास किया है आप लोगो ने तीन बार यहां से जिताकर विधानसभा भेजा है। जब से वह पिरान कलियर से विधायक चुनकर गए तो उन्होंने विकास कार्यों में कमी नही आने दी है।
महमूदपुर में आने के लिए रास्ते की बड़ी समस्या है। जिसके लिए बाईपास मार्ग निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसकी स्वीकृति मिल चुकी हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो पत्नी अकरम को भारी मतों जिताने कि अपील की है।

वहीं हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने नगर की देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि कलियर की पवित्र सरजमी पर जिसको साबिर पाक बुलाते हैं। उसको आना हो पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह मेरा स्वभाग्य हैं। कि साबिर बाबा ने मुझे इस धरती पर बुलाया हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो को “आंटी” से संबोधित करते हुए कहा कि आंटी हाजरा बानो को भारी मतों से विजय बनाना है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिरान कलियर समेत सभी निकाय की सीटो पर जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर की जनता ने कांग्रेस को हर बार अपना प्यार और समर्थन दिया। इस बार फिर से यहां की जनता कांग्रेस के साथ है। वहीं इस दौरान भारी जनसैलाब देखकर कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान भीड़ देखकर गदगद नजर आए।