इमलीखेड़ा की जनता ने भाजपा प्रत्याशी राजबाला सैनी और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अलग-अलग वीडियो से भाजपा प्रत्याशी की खुली पोल, नगर की जनता ने कहा कि चुनाव में देंगे वोट की चोट
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) इमलीखेड़ा नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया हैं। प्रत्याशियों के समर्थक एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है।
जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब जमकर वायरल हो रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे नगरवासी ने नवसृजित नगर पंचायत इमलीखेड़ा से भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजबाला सैनी और उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया हैं कि राजबाला सैनी घोटालों से घिरी हुई हैं। और उन्होंने नगर के हर घर घर में फूट डाली हुई है। वही शराब को वह रियल जूस बताती हैं।
इसके साथ ही बुजुर्ग नगरवासी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजबाला सैनी और उसके पति हत्या का आरोप भी लगाया हैं। जिसमें पुलिस पहले ही सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे चुकी हैं। साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इस बार युवा टीम उनको धूल चटाने के लिए तैयार हैं। और इस बार नगर की जनता उनको वोट से चोट देगी।
वहीं दूसरी वायरल वीडियो भी नगर पंचायत इमलीखेड़ा की बताई जा रही हैं। वीडियो में एक व्यक्ति कहता हुआ नजर आ रहा है कि एक कॉलेज के छात्रों को भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने चुनावी प्रचार में उतारा है।
जिनको 500-500 रुपए देकर चुनावी प्रचार कराया जा रहा है। लेकिन सवाल यही है कि अगर ये बात सही हैं। तो कही संजीवनी बूटी उनके गले की फांस तो नहीं बन गई हैं?
जिसके कारण उनको कॉलेज के छात्रों का सहारा लेना पड़ रहा है? या फिर भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजबाला सैनी अपने गढ़ में विफल तो साबित नहीं हो रही हैं? इसके साथ कई अन्य सवाल भी नगर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।