कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन का कलियर पहुंचने पर फूलों के साथ हुआ स्वागत
राजनीतिक दलों से लेकर सज्जादापरिवार से हुई मुलाकात, सांसद ने पूर्व प्रतिनिधि शफक्कत अली के लिए कह दी ये बात...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) निकाय चुनाव के दौरान कलियर पहुंची कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन का पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत हुआ।
इस दौरान सांसद इकरा हसन ने राजनीतिक दलों से लेकर सज्जादा परिवार से मुलाकात की। तो वही मौके पर पहुंचे समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन बुधवार की देर शाम पिरान कलियर पहुंची। इस दौरान सांसद इकरा हसन सज्जादानशीन परिवार के आवास पर पहुंची। सांसद इकरा हसन के आने की खबर मिलते ही उनके समर्थक सज्जादा परिवार के आवास के बाहर खड़े रहे।
इस दौरान सज्जादानशीन शाह अली एजाज कुद्दूसी साबरी और समर्थकों ने सांसद इकरा हसन का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
लंबे समय चली मुलाकात के बाद सांसद इकरा हसन पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली के आवास पर पहुंची जहां पर उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई।
मुलाकात के दौरान सांसद ने पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली को कहा कि आपका व्यवहार इतना अच्छा हैं। मुझको आपका व्यवहार बहुत अच्छा लगा। इसके साथ उनके साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत भी हुई।
वही कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पति अकरम प्रधान ने भी सांसद इकरा हसन से बातचीत की।
इसी साथ निर्दलीय प्रत्याशी नगमा के पति नाजिम त्यागी ने भी सांसद इकरा हसन से मुलाकात की। वही राजनीतिक दलों द्वारा की गई मुलाकात के क्षेत्र में कई मायने निकाले जा रहे हैं।
बड़ा सवाल यही हैं कि क्या कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन की पिरान कलियर निकाय चुनाव में चुनावी रैलियां या जनसभाएं होगी? इस दौरान सांसद इकरा हसन ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।