एसपी देहात और सीओ रुड़की द्वारा कंपकंपाती ठंड में कलियर पुलिस के साथ मिलकर अलग अंदाज में मनाया नए साल का जश्न
केक पर लिखे गए अक्षरों ने किया ध्यान केंद्रित, आप भी इस अंदाज को करेंगे सलाम
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) घड़ी की सुइयों के 12 बजाने के साथ ही शहर भर में हैप्पी न्यू ईयर गूंज उठा। नववर्ष के स्वागत में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
यूं तो रात आठ बजे से ही नए साल की तैयारियां शुरू हो गई थी, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया युवा दिलों की धड़कनें भी बढ़ती गईं।
नए साल के जश्न में डूबे युवाओं के साथ साथ एसपी देहात और सीओ रुड़की द्वारा कंपकंपाती ठंड में कलियर पुलिस के साथ मिलकर अलग अंदाज में नए साल का जश्न मनाया।
देर रात एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत अपने काफिले के साथ कलियर पीपल चौक पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कलियर पुलिस के साथ मिलकर Say No To Drug Welcome 2025 लिखा केक काटकर एक दूसरे को बधाइयां दी।
और एक दूसरे को केक खिलाया गया। इसके साथ ही एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत ने कंपकंपाती ठंड में रात्रि में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई भी की।
पुलिस के नए साल का सेलिब्रेशन के अंदाज ने हर किसी का दिल मोह लिया। इस दौरान थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी, हेड कांस्टेबल ज़मेशद अली, नीरज राणा, जितेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, अलियास, प्रकाश, विजयपाल, अजब, फुरकान, खुफिया विभाग से मोहम्मद हनीफ समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।