Blog

चुनावी बिगुल बजते ही इमलीखेड़ा में भाजपा नेत्री राजबाला सैनी ने ठोकी मजबूत दावेदारी 

भाजपा के लिए संजीवनी साबित हो सकती हैं राजबाला सैनी, दस वर्षों तक संभाली ग्राम प्रधान की कमान, भाजपा में भी मिले कई अहम दायित्व... 

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:- (ब्यूरो) उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियो के साथ दावेदार भी सक्रिय हो गई हैं। वही अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

लेकिन चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से क्षेत्रीय नेता अपने-अपने इलाकों से चुनाव के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक संगठनों से अलग-अलग भावी उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें कई नाम चौंकाने वाले भी सामने आ रहे है।

लेकिन इसी कड़ी में नवसृजित नगर पंचायत इमलीखेड़ा में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी के तौर पर दो बार की प्रधान रही राजबाला सैनी ने भाजपा से मजबूत दावेदार के रुप मे दावेदारी पेश की हैं। उनका नाम निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने से पहले ही चर्चाओ में चला आ रहा था। क्षेत्र के लोग भी उनके नाम की चर्चा करते दिखाई दे रहे थे।

(फाइल फोटो)

क्योंकि इस बार नगर पंचायय इमलीखेड़ा में पहली बार चुनाव होना है इसलिये क्षेत्र के लोग भी चाहते है कि अध्यक्ष पद के लिए एक ऐसे साफसुथरी ओर बेदाग छवि वाले अध्यक्ष को चुना जाए जो नगर पंचायत क्षेत्र का चंहुमुखी विकास कर सके। भाजपा से राजबाला सैनी की दावेदारी से सियासी हलचल तेज हो गई है। क्योंकि क्षेत्र के लोगो में उनकी अच्छी खासी पकड़ है।

राजबाला सैनी का राजनीतिक सफर….

राजबाला सैनी इमलीखेड़ा नगर पंचायत से भाजपा की मजबूत दावेदार

भाजपा से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रही राजबाला सैनी माजरी गुम्मावाला की निवासी हैं। उन्होंने नगर पंचायत बनने से पहले वह ग्राम पंचायत माजरी गुम्मावाला का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

  1. राजबाला सैनी दो बार माजरी गुम्मावाला की ग्राम प्रधान रहे चुकी है।
  2. वह जनता इंटर कॉलेज माजरी गुम्मावाला की छठी बार प्रबन्धक चुनी गई है।
  3.  साधन सहकारी समिति की डायरेक्टर भी रही है। भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न दायित्व पर कार्यरत रह कर पार्टी को अपनी सेवा दे चुकी है। साथ ही विधान सभा चुनाव व लोक सभा चुनाव में पार्टी के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
  4. राजबाला सैनी नगर पंचायत इमलीखेड़ा से एक मात्र महिला चेहरा हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी दावेदारी पेश की हैं।
  5. महिला होने के साथ साथ उनके पास राजनीति का अच्छा खास अनुभव हैं।

क्या कहते हैं समीकरण?….

इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों में राजबाला सैनी की दावेदारी ने कई दावेदारों की रात की नींद उड़ा दी हैं। क्योंकि अध्यक्ष पद के लिए अभी तक भाजपा से करीब आधा दर्जन दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं। जिसमें से राजबाला सैनी को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा हैं। क्षेत्र की जनता में उनकी अच्छी पकड़ है ओर क्षेत्र में हर कोई उन्हें अच्छे से जनता हैं। ओर उनकी जनता के बीच एक पहचान बनी हुई है। नवसृजित इमलीखेड़ा नगर पंचायत पर करीब नौ हजार मतदाता हैं, जिनमें करीब 2400 से अधिक सैनी समाज का वोट बैंक हैं। जिसका सैनी समाज के दावेदार को बड़ा लाभ मिलेगा।

क्या कहती है नगर क्षेत्र की जनता…

राजबाला सैनी के अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे है और कंधे से कन्धा मिलाकर चुनाव में उनके साथ चलने का आश्वासन दे रहे है । तो वही नगर पंचायत क्षेत्र में उनकी दावे दारी को लेकर मुख्य चोक चौराहों व चाय की दुकानों पर लोग चाय की चुस्की के साथ उनके नाम की चर्चा करते नजर आ रहे है। और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये उनकी साफ़ सुथरी ओर बेदाग छवि होना बताते हुए उन्हें एक बेहतर दावेदार माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!