आरोप: कूड़ा डालने गई युवती को नशीला पदार्थ सूंघकर उठा ले गई बाइक सवार युवक
मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण भीड़ ने चौकी के बाहर जमकर काटा हंगामा, मौके पर बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस, पढ़िए खबर...

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना क्षेत्र की चौकी इमलीखेड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार चार युवक एक युवती को नशीला पदार्थ सूंघकर उसको उठाकर जंगल में ले गए।
जिसके बाद ग्रामीणों ने युवती की तलाश शुरू की तो युवती गन्ने के खेत में बदहवास हालात में मिली थी। जिसमें पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई। मामला अलग-अलग समुदाय होने के कारण खबर आग की तरफ फैल गई और स्थानीय ग्रामीणों ने चौकी के बाहर जमकर हंगामा काटा।
मिली जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र की चौकी इमलीखेड़ा निवासी एक युवती कूड़ा डालने के लिए घर के बाहर गई हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार चार युवक अपनी बाइक से आए और युवती को उठाकर जंगल में ले गए।
काफी देर तक वापस ना आने पर परिजनों को युवती की चिंता हुई तो परिजन स्थानीय ग्रामीणों के साथ युवती की तलाश के लिए निकल पड़े। तलाश करते हुए युवती पास के जंगल में गन्ने के खेत में बेहोश हालत मिली। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई।
लेकिन मामला अलग अलग समुदाय का होने के कारण गांव में खबर आग की तरह फैल गई। घटनाक्रम को लेकर भारी संख्या में चौकी के बाहर भीड़ जमा हो गई और अन्य युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर कई थानों की पुलिस की बुलाना पड़ा।
जिसके बाद एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझना का प्रयास किया। लेकिन हंगामा कर रही भीड़ अन्य युवकों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हुई हैं। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही हैं।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र की किशोरी के साथ कुछ गलत हुआ हैं। पुलिस की अलग अलग टीमें काम कर रही है। घटनाक्रम को लेकर परिजनों में रोष हैं। इस मामले में दो युवकों को पकड़ लिया हैं परिजनों और भीड़ को समझाने का प्रयास किया जा रहा हैं। अन्य युवकों को भी जल्द पकड़ लिया जाएग। इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी हरिद्वार जितेंद्र मेहरा,प्रशिक्षु आईपीएस कुष मिश्रा,सीओ रुड़की नरेद्र पंत ,इंस्पेक्टर सुर्य भूषण नेगी,प्रदीप बिष्ट, थानाध्यक्ष कलियर दिलबर सिंह नेगी,थानाध्यक्ष बहदराबाद नरेश राठौर आदि पुलिस बल मौजूद रहा।