नगर निगम रुड़की से मेयर पद के लिए भाजपा समर्थित ललित मोहन अग्रवाल के नाम पर पार्टी हाईकमान मे चर्चा…
निर्दलीय प्रत्याशीयों के जितने का मिथक तोड़ सकते हैं ललित मोहन अग्रवाल
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241225_135726-780x470.jpg)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश मे निकाय चुनाव का बिगुल बज चूका है और पार्टियों से दावेदारी करने वाले नेता देहरादून और दिल्ली की दौड़ लगा रहे है जबकि चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की तारीख का एलान भी कर दिया है।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Picsart_24-12-15_12-55-20-485.jpg)
अब पार्टी आलाक़ामान अपने दावेदारों की नस टटोलने मे लगा है। वही भाजपा और कांग्रेस मे युवा नेताओं सहित वरिष्ठ नेताओं ने भी दावेदारी की हुई है जिसमे से किसी एक चेहरे पर पार्टी को मुहर लगानी है रुड़की की हम बात करे तो जों लोग दावा कर रहे है की उनका टिकट फाइनल हो सकता है। लेकिन भाजपा में कभी भी हो सकता है।
पार्टी किसी ऐसे चेहरे को रुड़की मेयर पद का टिकट दे सकती जिसका जिक्र कम किया जा रहा है वही सूत्र बता रहे है कि पूर्व व वर्तमान मे भाजपा मे अपनी सेवा दे रहे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ललित मोहन अग्रवाल का नाम भी पार्टी हाईकमान मे गया है।
उनके नाम की चर्चा कमेटी मे चल रही है। हालांकि अभी यह कहना तो सही नहीं है की पार्टी किस पर अपना भरोसा जताती है पर ललित मोहन अग्रवाल व्यवसायिक है और बहुत लम्बे समय से भाजपा मे कार्य करते आ रहे है।
वह प्रदेश कार्यकारणी मे भी काम कर चुके है और हमेशा भाजपा क साथ खडे रहते है अब भाजपा अलाकमान ने उनके नाम पर भी विचार किया है और कहाँ जाता है की जिस तरह उनके ऊपर कोई दाग़ नहीं है।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241219_133140.jpg)
उससे यह भी साफ होता है कि उनको टिकट मिलता है तो शायद वह निर्दलीय प्रत्याशीयो के जितने का मिथक तोड़ सकते है क्योंकि उनकी छवि साफ सुथरी देखी जाती है।