हरिद्वार जिले में पुलिस का नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक
अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने चार नशे के धंधेबाजो को किया गिरफ्तार, लाखो की नशा सामग्री बरामद
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241120_145123-780x470.jpg)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में पुलिस की अलग अलग टीमों ने कार्यवाही करते हुए नशे के धंधेबाजो के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया हैं।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/11/images-14.jpeg)
पुलिस ने चारो नशा तस्करो से लाखो रुपए की प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस ने चारो नशा तस्करो को कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241120_142622.jpg)
उत्तराखंड सरकार ने साल 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके क्रम में उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, हरिद्वार जिले में भी
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241001_185916.jpg)
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए जिले के अलग अलग थाने की पुलिस ने चार नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाली हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान 2025 को सार्थक बनाने के लिए नगर कोतवाली पुलिस और ANTF की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक नशे के धंधेबाज को चेकिंग के दौरान चित्रकूट घाट के सामने बंधा रोड से गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी नशा तस्कर ने अपना नाम फईम पुत्र वहीद अहमद निवासी ग्राम सुसैनिया थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर बताया।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/images-15-3.jpeg)
तलाशी के दौरान आरोपी तस्कर के कब्जे से 39.70 ग्राम अवैध स्मैक, 900 रुपए की नगदी और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है।
कोतवाली ज्वालापुर: नशे की रोकथाम के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने अलग लग टीमों का गठन किया था,और गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसमे बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/11/images-14-1.jpeg)
इसी दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने आरोपी अनिल कुमार गुप्ता उर्फ बिल्ली निवासी लाल जी वाला को अवैध मादक पदार्थ के साथ रेगुलेटर पुल नहर पटरी से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो 426 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया हैं। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।
कोतवाली लक्सर: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो नशे के धंधेबाज को गिरफ्तार किया हैं। एसआई लोकपाल परमार और एसआई नवीन चौहान क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगने के लिए क्षेत्र में संभावित स्थानों पर चेकिंग कर रहे थे।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/11/images-16-2.jpeg)
इसी दौरान टीम ने चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर क्षेत्र व थाना कस्बा क्षेत्र से अवैध स्मैक के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने अपना नाम सचिन कुमार पुत्र मुनेश कुमार निवासी ग्राम टांडा महतोली कोतवाली लक्सर और अश्वनी पुत्र स्वर्गी ईशम सिंह निवासी ग्राम महतोली कोतवाली लक्सर बताया।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/images-28.jpeg)
पुलिस ने दोनो के कब्जे से 10.34 ग्राम अवैध स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 1100 रुपए की नगदी बरामद की हैं। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।