Blog

अधजले शव मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, हत्यारोपियों ने शराब डालकर जलाया था युवक का शव 

बेकसूर को फंसाने की थी नापाक साजिश, 48 घंटे के भीतर हुआ खुलासा

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में संभल के एक युवक की हत्या कर शव जलाने के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया हैं।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने हत्या में शामिल दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से मृतक का आधार कार्ड, नगदी और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की हैं।

क्या था मामला: श्यामपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी, कि श्यामपुर में कांगड़ी शराब के ठेके के पास मुख्य हाईवे पर उमेश्वर धाम के बगल में एक शव पड़ा हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जिसमें युवक का मुंह का आधा हिस्सा जला हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवाया था। और पुलिस ने कुछ घंटों बाद मृतक की शिनाख्त गोपाल (33) पुत्र हरिशंकर निवासी खानसराय कोतवाली संभल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हत्या का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देते हुए सीओ जूही मनराल की लीडरशिप और विवेचक एसओ नितेश शर्मा की अगुवाई में टीमों का गठन किया था।

सीसीटीवी में ठेके से शराब खरीदते दिखाई दिया युवक…

(फाइल फोटो)

पुलिस के मुताबिक टीमों ने अलग अलग एंगल से जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तब सामने आया कि शनिवार को गोपाल और उसके साथ अन्य दो लोग शराब के ठेके पर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने दुकान से शराब की बोतल खरीदी थी। और उसके बाद दो लोग आसपास में झगड़ा कर रहे थे, ठेका कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान मृतक के साथ झगड़ा कर रहे युवकों की पहचान रवींद्र व मोहित के रूप में हुई थी।

(फाइल फोटो)

हत्या की क्या रही वजह: पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक गोपाल की अपनी पत्नी के साथ अनबन थी, जिसके कारण वह कभी कभी घर पर जाता था, मृतक की पत्नी ने पड़ोस के दुकानदार रवींद्र से घरेलू सामान उधार लिया करती थी, जिसको लेकर हत्यारोपी रवींद्र अक्सर मृतक की पत्नी को टोकता था, घटना वाले दिन भी हत्यारोपी ने मृतक की पत्नी को टोका था।

(फाइल फोटो)

उस दिन मृतक गोपाल की जेब में हजारों की नगदी थी, जिसके बाद मृतक ने दुकानदार के पैसे नहीं दिए और मृतक गोपाल ने रवींद्र और मोहित को गन्दी गंदी गलियां दी, जिसके बाद हत्यारोपी ने गुस्से और नगदी के लालच में गोपाल को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।

गला दबाकर हत्या कर शव को शराब डालकर जलाया…

(फाइल फोटो)

सुबह से शाम तक कुछ कुछ घंटों के अंतराल मृतक और हत्यारोपियों ने बैठकर शराब पी। इस दौरान मृतक गोपाल ने फिर से उनको गाली दी, जिसके बाद हत्यारोपियों रवींद्र और मोहित ने शराब के नशे में मृतक गोपाल को सड़क पर धक्का दिया और झाड़ियों में ले जाकर उसका गाला दबाकर हत्या कर दी। और साथ ही पहचान छिपाने के लिए मृतक गोपाल के शव पर शराब डालकर आग लगा दी। और मौके से हजारों रूपए की नगदी, आधार कार्ड लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनो हत्यारोपियों को मंगलवार को घटना में शामिल बाइक के साथ कांगड़ी से दबोच लिया।

बेकसूर को फसाने के पीछे थी ये मंशा, पर्दाफाश…

हत्यारोपियों ने पुलिस पूछताछ में हत्या करने की बात को स्वीकार करते हुए ठेके के बराबर में खोखा लगाकर सामान बेचने वाले राजन नामक व्यक्ति के भी हत्या में शामिल होने की बात कही। जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो खोखा संचालक निर्दोष निकला। कड़ी पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने सच उगलते हुए बताया कि खोखा संचालक को जानबूझकर फंसाना चाहते थे, क्योंकि खोखा संचालक की वित्तीय हालात इन दोनों से काफी बेहतर थी।

पुलिस गिरफ्त में आए हत्यारोपी:(फोटो)

इसलिए हत्यारोपियों रवींद्र और मोहित का सोचना यह था कि जेल चले गए तो जमानत लेने के लिए राजन एक सीढ़ी साबित होगा। लेकिन पुलिस की जांच में कई तरह से क्रॉस चेक करने पर सभी बातें झूठी साबित हुई और एक निर्दोष खोखा संचालक राजन जेल जाने से बच गया। इस जघन्य हत्याकांड के सफल खुलासा पर स्थानीय लोगो द्वारा हरिद्वार पुलिस कप्तान और श्यामपुर पुलिस की कार्यशाली की सराहना की गई।

पुलिस टीम…

  1.  CO जूही मनराल
  2.  S.O. श्यामपुर नितेश शर्मा
  3. S.I. विक्रम सिंह बिष्ट (प्रभारी चौकी चण्डीघाट)
  4. SI अंजना चौहान
  5. ASI इरशाद
  6.  ASI रणजीत चौहान
  7.  HC अनिल कुमार
  8.  C. सुशील चौहान
  9.   C. राजेंद्र नेगी
  10. C. रमेश सिंह
  11. C. अनिल रावत
  12. C. वसीम (CIU हरिद्वार)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!