फ्री नेत्र कैंप: निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी ने नगरवासियों के लिए लगवाया निशुल्क आंखों का कैंप
नगरवासियों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील... निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर तीन के सभासद नाजिम त्यागी ने अपनी बैठक पर हंस नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क आंखों का कैंप लगाया गया।
कैंप में करीब 20 लोगो की आंखो को सर्जरी के लिए कार्ड देकर आपरेशन की कल की तारीख निर्धारित की गई है। जबकि सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच कर चश्मे और दवाई वितरित की गई।
सभासद नाजिम त्यागी ने बताया कि हंस अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क आंखों का कैंप लगाया गया।
जिसमे डॉक्टर अभिषेक के नेतृत्व में चिकित्सकों ने कैंप में आए मरीजों की आंखों की जांच करने के बाद 20 लोगों को कार्ड देकर कल निशुल्क आंखों के आपरेशन कराया जाएगा।
जबकि चिकित्सकों ने 120 लोगों की आंखों की जांच कर दवाई वितरित की। चिकित्सकों की टीम ने लोगों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए। इस दौरान कैंप में पहुंचे डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया गया। कैम्प में डॉक्टर अभिषेक,रमन,दिनेश समेत अन्य मौजूद रहे।