Blog
खनन कारोबारी पर गोली चलाने वाले बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़
आला अधिकारी मौके के लिए रवाना, बहादराबाद पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) खनन कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले एक बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई हैं। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी हैं।
तीन पूर्व नगला इमरती के अंडर पास के समीप बदमाशो ने खनन कारोबारी पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक राहगीर को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई के बाद देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल जिले के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान आला अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटी। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम नीतीश निवासी गंगनौली लक्सर बताया हैं।
और साथ ही बदमाश ने खनन कारोबारी पर गोली चलाने की बात भी कबूल की हैं। वही अंधेरे का फायदा उठाकर उसके अन्य साथी मौके के फरार हो गए।