हरिद्वार डीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के तबादले से साबिर पाक के उर्स की तैयारियो पर कितना पड़ेगा फर्क?
मेहंदी डोरी की रस्म के साथ दरगाह साबिर पाक के उर्स का आगाज, व्यवस्थाएं शून्य
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स का आगाज देर रात मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया है।
उर्स/मेला शुरू होने के साथ ही देश के अलग अलग हिस्सों से अकीदतमंद जायरीनों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लेकिन देर रात हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले से सालाना उर्स/मेले की तैयारियो पर ग्रहण के बादल मंडरा रहे हैं।
क्योंकि राज्य में हुए प्रशासनिक बदलाव के साथ ही दरगाह प्रशासक के तौर पर नियुक्त हरिद्वार जिलाधिकारी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दिवेश शाशनी की कुर्सी में फेरबदल हुआ है। जिसके कारण उर्स/मेले की तैयारियो पर कितना लाभ/ नुकसान होगा? उसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म हैं।
क्योंकि विविधत रूप से शुरू हुए साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले में अभी तक तैयारियां धरातल पर दिखाई नही दे रही हैं। जबकि पूर्व के उर्स/मेले में पहले से ही तैयारियो को अमलीजामा पहनाया जाता था, लेकिन इस बार उर्स में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पाई है।
———————————————-
सालाना उर्स/ मेले में ग्रहण के बादल मंडराए, व्यवस्थाएं शून्य
हरिद्वार जिलाधिकारी को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बतौर दरगाह प्रशासक नियुक्त किया हुआ है। दरगाहों की देख-रेख जिला प्रशासन और दरगाह प्रबंधन दोनो मिलकर देखते हैं। वही उर्स/ मेले के दौरान जिला प्रशासन व दरगाह प्रबंधन की ओर से साबिर पाक के उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए अनेकों व्यवस्थाएं की जाती है।
(मेहंदी डोरी की रस्म के दौरान खराब पड़ी लाइटे)
जिनमे अस्थाई कोतवाली,अस्थाई कार्यालय, मोबाइल टॉयलेट, स्टैंड पोस्ट, पुलिस चौकी अस्थाई अस्पताल, टूव्हीलर व फ़ॉर व्हीलर पार्किंग, अस्थाई दुकाने,सीसीटीवी कैमरे, खराब पड़ी हाईमास्ट लाइटे, अस्थाई रेन बसेरा, रास्तों में लाइट का इंतजाम (पथ प्रकाश), सहित अन्य व्यवथाएं उर्स के दौरान जिला प्रशासन व दरगाह प्रबंधन की ओर से की जाती है।
(नई गंगनहर सामने बनाई गई अप्रोच की हालत खस्ताहाल)
लेकिन मेहंदी डोरी की रस्म के साथ उर्स शुरू होने के बाद भी कोई व्यवस्था धरातल पर नजर नही आ रही है। उर्स/ मेला शुरू होने के साथ ही प्रशासनिक फेरबदल के चलते इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि सालाना उर्स/मेले की तैयारियो पर ग्रहण के बादल मंडरा रहे हैं।