उर्स/मेले के दौरान कलियर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
एसएसआई आमिर खान के नेतृत्व में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले पर कसा शिकंजा
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ऊपर कलियर थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने चेकिंग कर करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान भी किए।
बृहस्पतिवार को कलियर पुलिस ने दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के मौके पर एसएसआई आमिर खान के नेतृत्व में पीपल चौक पर वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया।
(फाइल फोटो)
इस अभियान के तहत क्षेत्र में बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल से चलने वाले चालक, मॉडिफाइड बाइक व तेज ध्वनि वाले साइलेंसर वाले वाहनों के ऊपर कार्रवाई की गयी।
इस दौरान उन्होंने कई वाहन चालकों को कड़ी चेतवानी दी और कुछ पर कार्रवाई करते हुए ऐसे चालकों से जुर्माना वसूला गया।
एसएसआई आमिर खान:(फोटो)
एसएसआई आमिर खान ने बताया कि उर्स/ मेले के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया हैं। और साथ ही यातायात नियमों के विरूद्ध बाइक चालकों के चालान किए गए हैं। किसी को भी यातायात नियमों का उल्लघंन नही करने दिया जायेगा। अगर कोई करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।