उत्तराखंड
हरिद्वार में भारी बारिश बनी जानलेवा, मकान गिरा
मिनटों में भारभराकर गिरा मकान , कई लोग दबे होने की आशंका, राहत बचाव जारी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर भौरी के समीप डेरा में एक मकान बारिश के कारण जमींदोज हो गया। जिसके चलते कई लोग दबे होने की आशंका हैं। वही मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में मोहब्बत उर्फ काला का मकान हैं बुधवार की देर शाम से भारी बारिश के कारण उसका मकान की छत गिर गई।
जिसमे कई लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वही बताया जा रहा है कि मोहब्बत के घर पर उसके मेहमान आए हुए थे और घर में खाना बन रहा था।
तभी मकान की छत पलक झपकते ही भरभराकर गिर गई। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौका के लिए रवाना हो गए। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों की ओर से राहत बचाव जारी हैं।