Blog

विजयी जुलूस में उपद्रव फैलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, कई आरोपियों की तलाश अब भी जारी

दो दिन पहले मंगलौर में बिना अनुमति जुलूस, पत्थरबाजी और पुलिस के साथ अभद्रता मामले में पकड़े गए आरोपी, 

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 दिन पहले जीत की जश्न में बिना अनुमति जुलूस, पत्थरबाजी और पुलिस के साथ अभद्रता मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया हैं।

दो दिन पूर्व देर रात मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत के जश्न में कार्यकर्ता इस कदर मदहोश हो गए थे । उन्होंने बीजेपी समर्थको के घरों में पथराव, लाठी डंडे से जमकर तोड़ फोड़ की थी।

(फाइल फोटो)

और साथ ही कई दुकानों को निशाना बनाते हुए उनमें भी तोड़ फोड़ थी। वही भीड़ तंत्र ने पुलिसकर्मियों को घेर कर उनके साथ भी अभद्रता की। जिसमे पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था।

(एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल फाइल फोटो)

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रकरण में शामिल आरोपी आरोपियों की धरपकड़ एवं क्षेत्र में दोबारा से अमन चैन/शान्ति सौहार्द बनाए रखने के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

जिसमे पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। जिसमे पुलिस टीमों ने सोशल मिडिया में प्रसारित अनगिनत विडियोज़ एवं मेन्युअल तरीके से उपद्रव में सम्मिलित लोगों की पहचान करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। और साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में लगी हुई हैं।

आरोपित- जुएब पुत्र इरफान, शुऐब पुत्र अबरार निवासी मौ0 मिर्दगान मंगलौर जिला हरिद्वार, साकिब पुत्र कामिल, सनाउल्ला पुत्र शमशाद निवासी सराय अजीज, मंगलौर, दिलनवाज पुत्र इरफान नि0 मौ0 मिर्दगान मंगलौर जिला हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!