Blog

खनन साम्रगी से लदे टैक्टर ट्राली से जानबूझकर युवक को टक्कर मारने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

देर रात हंगामा बढ़ता देख आला अधिकारियों समेत कई थानो की फोर्स पहुंची मौके पर, टैक्टर ट्राली को भी किया आग के हवाले

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह) पिरान कलियर के हद्दीपुर ग्रांट मार्ग पर देर रात खनन से लदे ट्रेक्टर ट्राली से बाइक सवार को जान बूझकर टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वही आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के लिए देर रात एसपी देहात स्वपन किशोर और सीओ नरेंद्र पंत को मौके पर पहुंचे थे। और साथ ही कई थानो की पुलिस फोर्स और पीएससी को मौके पर बुलाना पड़ा था। तब कही जाकर मामला शांत हो पाया।

(फाइल फोटो)

शेखवाला थाना भगवानपुर निवासी विजयपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रेणु कुमार उर्फ रवि, दीपक, अनिल रात करीब 9 बजे शेखवाला चरखी पर अपने खेतो की सिंचाई के लिए खड़े थे।

इसी दौरान खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्राली चालक समेत तीन अन्य अज्ञात लोगो द्वारा जान से मारने की नियत से टक्कर मारने का प्रयास किया गया। सफल ना होने पर उन्होंने गंदी गंदी गालियां देकर ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से भागने लगे।

इसी दौरान खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्राली को हद्दीपुर अड्डे के समीप कुछ लोगो द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया तभी हम लोग भी वहां पर पहुंच गए। जब घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि ट्रैक्टर चालक ने अपने साथियों के साथ गुस्से में आकर रेणु उर्फ रवि को टक्कर मार दी।

(फाइल फोटो)

जिससे वह जमीन पर गिर गया। पुनः रंजिश के विवाद पर हत्या के उद्देश्य से दोबारा ट्रैक्टर चालक ने ट्रेक्टर ट्राली को उसके सीने पर चढ़ा दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक समेत चार लोगो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब हैं कि रविवार देर रात हद्दीपुर मार्ग पर खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को जान बूझकर टक्कर मार दी थी, जिसमे रेणु उर्फ रवि निवासी शेखवाला की मौत हो गई। रेणु की मौत की जानकारी होते ही परिजन और सैकड़ों लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था। हंगामा बढ़ता देख मौके पर कई थानो की पुलिस फोर्स को बुलाया गया। और साथ ही एसपी देहात स्वपन किशोर और सीओ नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण शांत हो पाए।

(थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी फाइल फोटो)

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!