खनन से लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा
जिसकी जताई थी आशंका वही आया सामने, बेलगाम खनन माफियाओं की भेट चढ़ गया ग्रामीण, खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर थाना क्षेत्र में खनन से लदे टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक घर का चिराग बुझ गया।
क्षेत्र के हद्दीपुर मार्ग पर खनन से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा काट रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पूरा मामला कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीपुर मार्ग के पास का हैं। जहां पर ग्रामीण रेणु निवासी शेख वाला, हद्दीपुर बाइक से अपने घर जा रहा था जैसे ही वह हद्दीपुर मार्ग के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रहे खनन से लदे टैक्टर ट्राली ने उसको अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि जिसमे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीण रेणु की मौत की जानकारी होते ही परिजन और सैकड़ों लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख कई थाने, कोतवाली,और पीएससी की कंपनी को मौके पर बुलाना पड़ा।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खनन से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली बेलगाम दौड़ रहे है। जिसकी शिकायत भी की गई थी। उसके बावजूद भी उन पर कोई रोक टोक करने वाला नही हैं। हंगामा बढ़ता देख पुलिसबल मौके पर पहुंच गया हैं और आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा। और आला अधिकारी मौके पर हैं। आला अधिकारी ग्रामीणों को समझने का प्रयास में जुटे हुए हैं।