कलियर में दरगाह हज़रत इमाम अबु सालेह रह० अलैहि० का धूमधाम से मनाया गया उर्स मुबारक
सूफियाना कलाम पर झूम उठे अकीदतमंद जायरीन, देश की तरक्की और खुशहाली की भी मांगी दुआएं
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) सूफी संतो की आस्था की नगरी पिरान कलियर में दरगाह हज़रत इमाम अबु सालेह का उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। उर्स में देर रात महफिल ए समां (कव्वाली) का प्रोग्राम किया गया।
उर्स के दौरान कव्वालों ने साबिर पाक और इमाम अबु सालेह साहब की शान में अपने अपने सूफियाना कलाम पेश किए। सूफियाना कलाम पर उर्स में शामिल होने आए अकीदतमंद जायरीन झूम उठे।
(दरगाह हजरत इमाम अबू सालेह)
पिरान कलियर में दरगाह हज़रत इमाम अबु सालेह मोहम्मद हज़रत इमाम साहब रह० का उर्स हर साल मोहर्रम की छह और सात तारीख को मनाया जाता है।
उर्स में शामिल होने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से अकीदतमंद जायरीन कलियर पहुंचे हैं। और गरीबों में लंगर तकसीम करते हैं।
(सज्जादानशीन प्रतिनिधि शाह सुहैल मियां)
सज्जादानशीन प्रतिनिधि शाह सुहैल मियां ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स में सज्जदानशीन शाह अली मंजर की इजाजत से शाह यासिर मियां की सरपरस्ती में सभी रस्मे अदा की गई है।
जिसमे देर रात महफिल ए समां यानी कव्वालियों का प्रोग्राम किया गया। उर्स के दौरान कव्वालों ने साबिर पाक और इमाम अबु सालेह साहब की शान में अपने अपने सूफियाना कलाम पेश किए। सूफियाना कलाम पर उर्स में शामिल होने आए अकीदतमंद जायरीन झूम उठे।
इसके बाद रविवार सुबह कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। जिसमे देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी गई। इस दौरान सज्जादानशीन प्रतिनिधि शाह सुहैल मियां, शाह यासिर मियाँ, शाह खालिक मियाँ, असद मियाँ, ग़ाज़ी मियाँ, नोमी मियाँ, शाह नियाज़ी अली, मुनव्वर अली साबरी, हाजी लाला ठेकेदार, अमान साबरी, शफ़ीक़ साबरी, आमिर ख़ान, समेत अन्य अकीदतमंद मौजूद रहे।