Blog

एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर पूर्व महापौर और प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उच्च न्यायालय ने पुलिस को सुरक्षा मुहैय्या कराने के भी दिए आदेश

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने व अभद्रता करने के आरोप में पूर्व मेयर समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित पत्रकार ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय ने पुलिस को सुरक्षा मुहैय्या कराने के भी आदेश दिए हैं।

एचएनएन न्यूज़ चैनल के रूड़की संवाददाता संदीप कुमार ने एसएसपी हरिद्वार को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 29 मार्च को वह मलकपुर चुंगी पर कांग्रेस के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन की कवरेज करने पहुँचे थे। इस दौरान वहाँ पर मौजूद रूड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा ने बिना किसी बात के उनके साथ अभद्रता व गाली गलौच करनी शुरू कर दी। साथ ही पूर्व मेयर ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जिससे वह और उनका परिवार पूरी तरह से डरा सहमा हुआ है। शिकायती पत्र के अनुसार उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर यशपाल राणा व ग्राम प्रधान बेलड़ा सचिन कुमार पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसके चलते उन्हें अपनी व परिवार की जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोतवाली रूड़की में भी उन्होंने शिकायती पत्र दिया था लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उस पर कोई कार्रवाई नही हुई। जिसके चलते उन्हें उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की माँग की। वहीं इस पूरे प्रकरण में एसएसपी हरिद्वार के आदेशों पर कोतवाली रूड़की में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस संबंध में जब यशपाल राणा का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वह भड़क गए और पत्रकारों को भला बुरा कहने के साथ बोले कि उनके उपर ऐसे मुकदमों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!