
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) तलाक, तलाक, तलाक यह शब्द अब अपराध की श्रेणी में है। तीन तलाक देने वाले पर कार्यवाही सरकार द्वारा सुनिश्चित की जा चुकी है।
(फाइल फोटो)
उसके बावजूद भी तीन तलाक के मामले अभी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोहलपुर सिकरोडा से सामने आया है।
(फाइल फोटो)
जहां 10 लाख रूपये अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक देते हुए विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। अब पीड़िता ने पति सहित पांच लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
(फाइल फोटो)
सोहलपुर सिकरोडा निवासी तैय्यबा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 24 फरवरी 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सलमान निवासी मुडंलाना थाना मंगलौर के साथ हुई थी।
(फाइल फोटो)
इस दौरान उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज और ऑल्टो कार को दिया था। जिससे पति सलमान उसके पिता यूसुफ, और मां (सास) सन्नो दहेज से खुश नहीं थे। और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए 10 लाख रुपए ओर लेकर आने की मांग करने लगे।
(फाइल फोटो)
जब पीड़िता ने 10 लाख रुपए लाने में असमर्थता जताई तो शादी के बाद से ही पति सलमान ससुर यूसुफ और सास सन्नो उसके साथ मारपीट गंदी गंदी गालियां देते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
(फाइल फोटो)
उसके बाद जब उसको बच्चा नहीं हुआ तो पति और सुसरालजन के लोग उसको बांझ कहने लगे। और उसके इलाज के लिए अगस्त माह 2023 में ऑपरेशन कराने की बात कहकर उसके मायके वालों से एक लाख रुपए ले लिए। लेकिन क्रूरता की बात यही खत्म नहीं हुई।
(फाइल फोटो)
3 सितंबर 2023 को पति सलमान, ससुर यूसुफ, सास सन्नो और शलमा ने बांझ कहते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। और 10 लाख रुपए मायके से लेकर ना आने पर उसको तीन तलाक दे कर रखने के लिए साफ इंकार कर दिया।
(फाइल फोटो)
और उन्होंने धमकी दी 10 लाख रुपए लेकर आओ नही तो सलमान का दूसरा निकाह उससे कर देंगे। वही उन्होंने काउंसलिंग के दौरान विवाहिता को धमकी दी कि वह अपनी शिकायत वापस नहीं लेगी तो उसे जान से मार देंगे।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति सलमान सास सन्नो, ससुर यूसुफ, ननद शलमा और नफीसा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।