“धन्यवाद कलियर पुलिस” क्यों हाईटेक पुलिस को लोग करते हैं सैल्यूट
इस पुलिसकर्मी ने सैकड़ों फरियादियों के चेहरे पर अब तक लौटा चुके हैं मुस्कान, जानिए क्या हैं मामला
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) जब पुलिसकर्मी कटघरे में खड़े होते हैं तो वास्तविकता है उन पर उंगली उठाना आसान है। लेकिन इस पुलिसकर्मी ने अब तक सैकड़ों फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान लौटा चुके हैं। जिसके कारण फरियादी उनके कार्य की सराहना करते हैं।
(हेड कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी)
हम बात कर रहे हैं। कलियर थाने में तैनात पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी की। हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी उत्तराखंड पुलिस में लंबे समय से अपनी सेवा दे रहे हैं। लेकिन जब से हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी को कलियर भेजा गया।
(फाइल फोटो)
उन्होंने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए गुम हुए जायरीनों और स्थानीय लोगों के सैकड़ों महंगे मोबाइल फोन बरामद कर उनके सुपुर्द कर चुके हैं। इसमें से कुछ मोबाइल फोन मालिक ऐसे थे जिन्होंने अपने मोबाइल फोन दोबारा मिलने की आस छोड़ चुके थे।
ऐसा ही मामला मुकर्रबपुर कलियर निवासी परवेज आलम के साथ हुआ था। परवेज आलम का मोबाइल फोन उस वक्त गुम हुआ जब वह अपने बच्चो को छोड़ने के लिए स्कूल जा रहा था। लेकिन उसका मोबाइल फोन रास्ते में कही गिरकर गुम हो गया था। कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विसलेस टीम और सूचना तंत्र के माध्यम से खोजबीन कर गुम हुआ मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामी परवेज के सुपुर्द कर दिया। परेवज आलम ने अपना फोन मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कलियर पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया। वही हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी अब तक सैकड़ों फरियादियों के चेहरे की मुस्कान लौटा चुके हैं। जिसके कारण फरियादी उनके कार्य की सराहना करते हैं।