हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेटियों का जलवा
वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लड़कियों ने मारी बाजी,दिव्या भारती और मिस्बाह ने किया स्कूल टॉप
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी बेटियां का जलवा रहा।
इस बार भी बोर्ड परीक्षा में वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की के छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखाया। कॉलेज की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में लड़कियों ने बाजी मारी हैं।
हाई स्कूल की छात्रा दिव्या भारती ने 92% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया तो वही इंटर की परीक्षा में मिस्बाह ने 89.2% अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे परीक्षा फल आने पर अध्यापकों ने छात्राओं को मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
(कॉलेज टॉप करने वाले मेधावियों की सूची)
कॉलेज प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने बताया कि इस बार भी कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है। परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने कॉलेज के साथ परिवार का नाम रोशन किया है।
छात्र छात्राओं की सफलता पर उनको मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई हैं। वही कॉलेज का रिजल्ट संतोषजनक रहने पर अध्यापकों ने अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान कॉलेज प्रबंधक प्रदीप सचदेव, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, वरिष्ठ अध्यापक राजीव शर्मा, नीर कुमार, सीमा रानी, दीप्ति जिंदल, बबिता, शालू गिरी, कमल, समेत अन्य टीचर मौजूद रहे।