कलियर में बड़ा हादसा होने से टला, देर रात भीषण आग की चपेट में रेस्टोरेंट के सामने बनी झोपड़ियां जलकर राख
घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर पाया काबू, पेट्रोल पंप स्वामी समेत अन्य लोगो ने ली राहत की सांस
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बेडपुर चौक के पास देर रात एक रेस्टोरेंट के सामने बनी झोपड़ियो में भीषण आग लग गई।
लेकिन गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन अभी तक आग लगाने का सही कारण पता नही लग पाया है। और साथ ही किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। जबकी हजारों रुपयों का सामना जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर चौक के समीप शान ए पंजाबी तड़का एवं रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियो में भयंकर आग लग गई। भयंकर आग की सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड की टीम रुड़की को दी,
जानकारी के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल धनोरी भगवानपुर मुख्य मार्ग निकट बेडपुर चौक पर पहुंची। और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तो आग की लपटों से पेट्रोल पंप में आग लगने का खतरा ज्यादा बना हुआ था।
इसी दौरान बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए भगवानपुर फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर बुलवाया गया। फायर ब्रिगेड की टीमों ने घंटो की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।
भीषण आग में झोपड़ियों में रखी कुर्सी मेज आदि अन्य सामान जलने से हजारों का नुकसान होने की संभावना जताई गई। जबकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। गनीमत रही कि पास में ही पेट्रोल पंप हैं। अगर आग की लपटे पेट्रोल पंप को छू जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
क्या कहते हैं फायर ब्रिगेड टीम के जांबाज टीम लीडर…….
(टीम लीडर अतर सिंह राणा फाइल फोटो)
टीम लीडर अतर सिंह राणा ने बताया कि बेडपुर चौक के पास एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और देखा कि आग की लपटे आसमान छू रही थी और साथ ही आग की लपटों से पेट्रोल पंप में आग लगने का खतरा ज्यादा बना हुआ था। पेट्रोल पंप की संवेदनशीलता को देखते हुए भगवानपुर फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलवाया गया। और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जांबाज फायर ब्रिगेड टीम लीडर के साहस और धैर्य से बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दे कि वर्ष 2021 में भी जांबाज फायरमैन अतर सिंह राणा ने स्कैप के गोदाम में लगी आग को जान जोखिम में डालकर 40% आग में झुलसकर आग पर काबू पाया था। इस बार भी उन्होंने अपनी टीम के साथ बड़ा हादसा टालने में अहम भूमिका निभाई है
इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम में फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन सुरेश कुमार, फायरमैन सुनील सिंह, फायर यूनिट भगवानपुर आदि शामिल रहे।