गैंगस्टर की बेटी अपने पति के साथ मिलकर कर रही थी नशे का काला कारोबार
पुलिस ने पति पत्नी को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
क्लिक उत्तराखंड :-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने पति के साथ मिलकर स्मैक का गोरखधंधा करने वाली पत्नी को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 13.50 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। पुलिस ने दंपती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं।
(थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी फाइल फोटो)
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ बेचने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एसआई एकता ममगाई द्वारा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था।
(फाइल फोटो)
तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि रहमतपुर रोड पर स्मैक बेची जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर एक महिला और एक पुरुष को अंडर ब्रिज के पास दबिश देकर पकड़ा लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अब्दुल रहमान निवासी मुकर्रबपुर और साथ में महिला को अपनी पत्नी बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से 13.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
कड़ी पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि दोनो बाहर से स्मैक लाकर आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेचकर पैसा कमा रहे थे। और बताया कि पूर्व में नशे के कारोबार में शामिल होने के कारण उसकी मां पर गैंगस्टर की कार्यवाही हो चुकी हैं। पुलिस ने दंपती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया हैं।
पुलिस टीम में:- एसएसआई आमिर खान, एसआई एकता ममगाई, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, भीम दत्त शामिल रहे।