गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल रेंज हरिद्वार की टीम और कलियर पुलिस ने मीट की दुकान से पकड़ा गौमांस
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल रेंज हरिद्वार की टीम और कलियर पुलिस ने नई बस्ती स्थित एक मीट की दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया है।
साथ ही आरोपी दुकानदार को मौके से गिरफ्तार कर अन्य सामान भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल रेंज हरिद्वार की टीम और कलियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कलियर नई बस्ती स्थित एक मीट की दुकान पर गोमांस बेचा जा रहा है।
(एसआई हेमदत्त भारद्वाज फाइल फोटो)
सूचना के आधार पर गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल रेंज हरिद्वार की टीम के एसआई नीरज कुमार और कलियर पुलिस के एसआई हेमदत्त भारद्वाज की संयुक्त टीम ने एक मीट की दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से संयुक्त टीम ने दुकान से करीब 46 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया।
सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम खुर्शीद निवासी महमूदपुर रोड कलियर बताया उसने बताया कि ये मांस भैंस का हैं। लेकिन टीम ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलवाया। तो पशु चिकित्सक ने बताया प्रथम दृष्टया यह मांस गौवंश का लग रहा हैं। पशु चिकित्सक ने मांस का सेम्पल लेकर जांच को भेजा गया है।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने आरोपी दुकानदार को मौके से गिरफ्तार कर अन्य सामान भी अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने दुकान से मांस के अवशेषों को उठाकर जंगल में जेसीबी से गड्ढा करके उस पर अम्लीय छिड़काव करके दबा दिया। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल रेंज हरिद्वार में एसआई नीरज कुमार, कांस्टेबल सुनील सैनी, प्रवीण कुमार, राजेंद्र रावत, बृजकिशोर, कलियर पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, और कांस्टेबल विक्रम चौहान शामिल रहे।