Blog

हनी ट्रैप में फंसाकर अवैध वसूली करने वाले वांछित चल रहे गिरोह का गंगनहर पुलिस ने किया भंडाफोड़

हनीटैप मामले में युवती समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(रुड़की ब्यूरो) रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर अवैध वसूली करने वाले वांछित चल रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर जबरन पैसे वसूलने का काम कर रहा था।

रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने हनीटैप मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शौकीन अली निवासी रावली महदूद रुड़की ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था।

कि एक युवती ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर उसको रेप के झूठे मुकदमे का डर दिखाकर 3 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे। इस कड़ी में गंगनहर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हिना (काल्पनिक नाम) को इब्राहिमपुर के सामने मतलबपुर तिराहे से गिरफ्तार किया। और साथ ही गिरोह के दो अन्य आरोपी शाहिद निवासी कलियर तेली वाली मस्जिद को उसके घर से और राव नौशाद उर्फ गुड्डू निवासी ढण्डेरा अशोक नगर रुड़की को हरिद्वार से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाइल फोन भी बरामद कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।

क्या था पूरा मामला……..

पीड़ित शौकीन ने पुलिस से शिकायत कराते हुए बताया था कि उसने एक मकान का नवम्बर 2023 में ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल में निर्माण करा रहा था। निर्माण कार्य के समय उसकी मुलाकात साहिल निवासी कलियर से हुई। इस दौरान साहिल उसके मकान में टाईल लगाने का काम कर रहा था। साहिल ने हिना (काल्पनिक नाम) निवासी जगतपुर बरेली को अपना रिश्तेदार बताते हुए युवती को उसके मकान में कमरा दिला दिया।

जब उसने युवती से किराया मांगा तो उसने उसके साथ अभद्रता करते हुए आपत्तिजनक बाते करने लगी जिसको लेकर पीड़ित ने तुरन्त ही कमरा खाली करने को कहा तो उसने पीड़ित को धमकी दी कि मैं तुझे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसवाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर उसको ब्लैकमैल करने लगी और कहा कि अगर अपनी इज्जत बचाना चाहता है तो मुझे नगद 3 लाख रुपये दे दे नही तो मै तुझे बलात्कार के झूठे मुकदमें में फंसवाकर जेल भिजवा दूंगी। पीड़ित ने भयभीत होकर साहिल, राव गुड्डू और हिना(काल्पनिक नाम) को नगद 3 लाख रुपये धमकीयाँ व ब्लैकमैलिंग कर हडप लिये। वही शौकीन ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले भी कई व्यक्तियों को भी झूठा मुकदमे में फसाया हैं।

पुलिस टीम में…..

महिला उप निरीक्षक मनसा ध्यानी, उप निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, रघुवीर, संदीप, रणवीर, राकेश राणा,महिला होमगार्ड बबीता आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!