शेफील्ड स्कूल रुड़की ने मनाया वार्षिक उत्सव
पूर्व केंद्रीय मंत्री एव सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने को शिरकत
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह) शेफील्ड स्कूल रुड़की मे शुक्रवार को वार्षिक उत्सव अनुभूति महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व केंद्रीय मंत्री एव सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और विशिष्ठ अतिथि के रूप मे शेफील्ड इंडिया के डायरेक्टर एनके जुनेजा और शिव प्रताप सिंह सचिव पिथियन उत्तराखंड आदि ने शिरकत की।
(रंग रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते छात्र छात्राएं)
पिरान कलियर सोहलपुर रोड बेडपुर मे स्थित शेफील्ड स्कूल रुड़की ने अपना वार्षिक उत्सव अनुभूति बड़े हर्षो उल्लास से स्कूल प्रागण मे मनाया।कार्यक्रम का शुभारभ सांसद रमेश पोखरियाल निशंक , एनके जुनेजा ,स्कूल के चैयरमेन डॉक्टर राहुल विश्नोई ,डायरेक्टर डीके शर्मा और प्रधानाचार्य डॉक्टर रुची रावत आदि ने दीप प्रजव्वलित कर सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेफील्ड इंडिया के चैयरमेन एनके जुनेजा और राहुल विश्नोई ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज के युग मे शिक्षित होना अनिवार्य है। वर्तमान के परिवेश मे शेफील्ड स्कूल इस कार्य की भली भाति पूर्ती कर रहा है। शेफील्ड स्कूल रुड़की शिक्षा क्षेत्र मे देश व विदेश के लिए गुणवत्ता के साथ छात्र छात्राओं का सृजन कर रहा है। वह विद्यालय प्रबंधन व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को हृदय से धन्यवाद देता हु कि उन्होंने हरिद्वार जनपद के इस स्थान को आधुनिक शिक्षा का साधन उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य डॉक्टर रुची रावत ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। उन्होंने बताया की विद्यालय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे आधुनिक शिक्षा की अलख जगह रहा है। उन्होंने कहा की हर वर्ष की भाति विद्यालय के लगभग 60 से अधिक कक्षा दस व बारवी के छात्र छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। विद्यालय मे शिक्षा ही नहीं बल्कि उनके भविष्य के करियर के लिए समय समय पर करियर काउंसिलिंग क्लासेज का विद्यालय मे आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डीके शर्मा ने कहा कि शेफील्ड स्कूल रुड़की एक अंतररास्ट्रीय स्तर का विद्यालय है। जहा संस्कृति का आदान प्रदान करने के लिए विदेशो से भी अध्यापक अध्यापिकाओं को बुलाया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय मे संस्कार व आधुनिक शिक्षा पद्धिति पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जो की आज के युग मे बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए बहुत आवशयक है। अंत मे स्कूल के चैयरमेन डॉक्टर राहुल विश्नोई ने समारोह में आए हुए सभी का धन्यवाद किया।कहा कि सभी के सहयोग से शेफील्ड स्कूल रुड़की अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना पाया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने अभी कुछ दिन पहले ही एक अंतरास्ट्रीय पुरुस्कार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल शर्मा से मुंबई मे प्राप्त किया जिसमे स्कूल की प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के अन्य लोग भी मौजूद रहें। उन्होंने सभी छात्र छात्रों को आने वाले शैक्षिक सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समारोह में स्कूल के छात्रों ने उत्तराखंड की परम्परागत पोशाक में गढ़वाली, राजस्थानी गुजराती और बॉलीवुड के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रों ने नृत्य कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।छात्रों मे बार्बी डॉल ,रंगीलों म्हरो ढोलना ,आदि गानो पर भी नृत्य प्रस्तुत किया ,वही छात्र छात्रों ने मंच पर नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जैसे नाटक की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों और मुख्यातिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति , एनके जुनेजा, स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर राहुल विश्नोई,डायरेक्टर डीके शर्मा ,प्रधानाचार्य रुची रावत ,शिव प्रताप सिंह,आरती जुनेजा, बुसरा रहमान, रूही ,शिवानी,संगीता भंडारी,अब्दुल कादिर,शालिनी, साबरीन,सरिता,नुजहत,फातिमा,रिहान,अंकुश,जेबा,स्वेता,ममता राजपूत आदि मौजूद रहें।