कोहरे और सर्द मौसम मे भी अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं कलियर एसआई हेमदत्त भारद्वाज…..एसएसपी हरिद्वार के सुपरविजन पर वाहन चोरों पर कलियर पुलिस का कड़ा प्रहार…..पुलिस ने दो ई रिक्शा और एक टेंपो सहित एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो ई रिक्शा और एक टेंपो सहित एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार
क्लिक👆उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) कलियर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही हैं। कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो ई रिक्शा और टेंपू बरामद किया हैं।
(एसआई हेमदत्त भारद्वाज)
कलियर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी को लेकर एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तेज तर्रार एसआई हेमदत्त भारद्वाज और महिला एसआई अंशु चौधरी की अगुवाई वाली टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम शुक्रवार की रात्रि के समय थाना क्षेत्र के मेहवड पुल के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने चोरी के ई रिक्शा के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना शाहरुख निवासी सती मोहल्ला सोत बी कोतवाली रुड़की बताया। कड़ी पूछताछ पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मेहवड शेर की मूर्ति के पास झाड़ियों में से चोरी किए गए ई रिक्शा और एक टेंपो बरामद कर लिया। उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह से दो ई रिक्शा और एक टेंपू को चोरी किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
(थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह)
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि शाहरुख निवासी सती मोहल्ला सोत बी कोतवाली रुड़की को चोरी की गई दो ई रिक्शा और एक टेंपो के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, महिला एसआई अंशु चौधरी, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, जमेशद अली, भीमदत्त शामिल रहे।