PWD में दो मुट्ठी चावल खोलेंगे चोरी का राज?, देवता करेंगे न्याय
सोशल मीडिया पर सरकारी फरमान हो रहा वायरल...

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) चंपावत के लोहाघाट अधिशासी अभियंता कार्यालय से दैवीय आस्था का सहारा लेने वाला एक अजीबोगरीब पत्र वायरल हो रहा है। जिसके चलते पत्र काफी चर्चाओं में है।

पत्र में PWD के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने घरों से 2 मुट्ठी चावल साथ लेकर आने का फरमान सुनाया गया हैं। जिसके लिए बाकायदा 17 मई की तारीख निर्धारित की गई है।

जबकि अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने तो साफ कर दिया है कि वायरल पत्र में उनके साइन नहीं हैं। अब जांच के बाद ही ये स्थिति साफ हो पाएगी कि ये पत्र कैसे वायरल हुआ, इसमें अधिशासी अभियंता के हस्ताक्षर कैसे आए और सबसे बड़ी बात ये कि कार्यालय से कर्मचारी की सेवा पुस्तिका गायब कैसे हो गई?
वायरल पत्र के अनुसार अधिशासी अभियंता लोहाघाट के कार्यालय के नाम से जो कार्यालय आदेश वायरल हो रहा है उसमें लिखा गया है कि अपर सहायक अभियंता जयप्रकाश की सेवा पुस्तिका गायब होने के बाद सभी कर्मचारियों को अपने घर से दो मुट्ठी चावल मांगकर मंदिर में डालना है, ताकि इस पर देवता न्याय कर सकें।

यही नहीं, इसमें सभी कर्मचारियों को 17 मई को कार्यालय में उपस्थित होकर दो मुट्ठी चावल जमा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जबकि वायरल पत्र को लेकर अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने हाथ खड़े कर दिए हैं। जिसके चलते मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।