गंगनहर में युवको की खोज जारी: पैर फिसलने और नारियल पकड़ने के चक्कर में नहर में डूबे दो युवकों की खोजबीन के लिए पुलिस और SDRF की टीम ने चलाया सर्च अभियान
कलियर से रुड़की तक पुलिस और एसडीआरएफ टीमों ने डाला डेरा

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम ने बीते दिनों डूबे दो युवकों की खोजबीन के लिए नहर में सर्च अभियान चलाया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी टीम के हाथ कामयाबी नहीं लगी। और टीम ने नहर में डेरा डाले हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक 23 फरवरी को बावन दर्रा धनौरी गंगनहर में पैर फिसलने के कारण दीपक शर्मा निवासी पिंडारा जिला बलिया नहर की लहरों में बहकर लापता हो गया था। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा 28 फरवरी को पुलिस दी गई थी।
नहर में डूबे युवक की खोजबीन के लिए पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया था लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। इसी बीच 2 मार्च को 18 वर्षीय उबेश निवासी बंदायू उत्तर-प्रदेश गंगनहर पटरी पर रेलिंग का कार्य कर रहा था।
इस बीच वह गंगनहर में बहकर आ रहे नारियल को खड़े होकर देखने लगा। इसके बाद वह नारियल को निकालने के लिए गंगनहर में बनी सीढ़ियों पर खड़ा होकर रस्सी बंधी बाल्टी से नारियल निकालने की कोशिश करने लगा। अचानक उसका पैर सीढ़ियों से फिसल गया। इससे वह गंगनहर में जा गिरा। शोर सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया।
लेकिन किशोर गंगनहर में बहकर लापता हो गया था। दोनों युवकों की खोजबीन के लिए बृहस्पतिवार को पिरान कलियर थाना पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम ने नहर में सर्च अभियान चलाया और नहर में डूबकर लापता हुए युवकों को तलाश की कोशिश की लेकिन टीम को सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके चलते पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नहर में डेरा डाले हुए हैं और युवकों को तलाश कर रही हैं।

धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भरद्वाज ने बताया कि दोनों युवकों के लिए नहर में सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं दोनों युवकों की खोजबीन के लिए धनौरी से रुड़की तक सर्च अभियान जारी है। पुलिस के साथ साथ SDRF दो टीमें लगी हुई हैं।