कार्यवाही: भगवानपुर में चरस के साथ एक सौदागर गिरफ्तार
तस्कर क्षेत्र में चरस को बेचकर अपने पास रखता था कमीशन, आकाओं की कड़ी जोड़ने में लगी पुलिस

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक चरस के सौदागर को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस ने चरस तस्कर के पास से 102 ग्राम अवैध चरस बरामद की हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

ड्रग्स फ्री मिशन 2025 और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा निर्देश का पालन करते हुए भगवानपुर पुलिस की ओर से मंगलवार की देर शाम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस बीच उप निरीक्षक अशोक रावत के नेतृत्व में चेकिंग करने वाली पुलिस टीम के सफलता हाथ लगी हैं। चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को खड़ा देखा। पुलिस ने उसे बुलाने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली।
तलाशी में उसके पास से 102 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी चरस तस्कर ने अपना नाम नसीर निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर बताया। साथ ही तस्कर ने बताया कि उसने यह चरस अपने परिचित से खरीदी हैं। और परिचित काफी समय से उसे चरस लाकर देता हैं।

चरस बेचकर अपनी कमीशन रख कर ओर पैसा वापस लौटा देता है। पुलिस ने आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं। वहीं पुलिस चरस तस्कर के आकाओं की कड़ी जोड़ने में पुलिस लगी हुई हैं। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक रावत, योगेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल गीतम सिंह शामिल रहे।