Blog

रक्तदान शिविर का आयोजन, बढ़ चढ़कर युवा ने किया प्रतिभाग

महिलाओं ने भी किया रक्तदान

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) साबरी उस्मानिया वेलफेयर सोसायटी की ओर से साबिर पाक की याद में कलियर हज हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलियर और आसपास के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। सोसायटी के अध्यक्ष सभासद राशिद अली ने बताया कि साबिर पाक की याद में यह 56 वां रक्तदान शिविर लगाया गया हैं। शिविर में करीब सौ से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया हैं। उन्होंने बताया कि सिटी चेरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में सहयोग किया।इसके अलावा रुड़की ब्लडबैंक ,हिमालयन ब्लड बैंक जौलीग्रांट,एम्स ऋषिकेश समेत अन्य ब्लड बैंकों के सहयोग से यह कार्य किया जाता हैं। सिटी चैरिटेबल बैंक के निदेशक राहुल अरोड़ा ने बताया कि जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक है।कोरोना काल में पूरे देश ने जो परेशानी झेली हैं।उसको देखते हुए रक्तदान करना महादान है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए इससे एक और जहां शरीर में नया रक्त बनता है शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। वहीं दूसरी ओर हम जाने अनजाने में किसी दूसरे को जीवनदान भी दे रहे हैं। समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर सभासद नाजिम त्यागी,अमजद मलिक, जावेद साबरी, मुंतहिद राणा, परवेज मलिक, फारूक अली, इस्तिकार अली, मुराद साबरी, मोईन साबरी, परवेज आलम, मोईन साबरी अनस गाजी, आमिर कुरैशी,अलीम साबरी, मुकर्रम मलिक, मेहरबान साबरी, सद्दाम, लियाकत, शावेज आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!