सभासद प्रत्याशी रहे एडवोकेट शहजाद अली ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर अध्यक्ष पति को सौंपा ज्ञापन
जनता की समस्याओं को लेकर जनता के बीच रहकर उठाए जायेंगे मुद्दे, सुख-दुख में खड़े रहेंगे हमेशा साथ....एडवोकेट शहजाद अली सभासद प्रत्याशी वार्ड 04

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड 04 से सभासद प्रत्याशी रहे एडवोकेट शहजाद अली ने नगर अध्यक्ष से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर अध्यक्ष पति को ज्ञापन सौंपा। और वार्ड की चरमराई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की।

नगर पंचायत पिरान कलियर में बसपा प्रत्याशी समीना पत्नी सलीम प्रधान ने अध्यक्ष पद पर भारी मतों से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। इसके साथ ही लंबे समय के बाद नगर वासियों को समीना के रूप में अपनी अध्यक्ष मिली हैं।

नगर की चरमराई व्यवस्थाओं को लेकर समाजसेवी एडवोकेट शहजाद अली ने वार्डवासियों की समस्याओं को लेकर नगर अध्यक्ष पति सलीम प्रधान को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं।

एडवोकेट शहजाद अली ने नगर अध्यक्ष पति को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई हैं। जिसके कारण गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिजली, पानी साफ सफाई, सड़क समेत अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की हैं। इस दौरान नगर अध्यक्ष पति सलीम प्रधान, वार्ड 04 सभासद प्रत्याशी रहे एडवोकेट शहजाद अली, आमिर खान समेत अन्य मौजूद रहे।