Blog

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद प्रत्याशियों समेत करीब दो दर्जन नामजद और अन्य 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

कलियर में चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही हुआ था बवाल, निजी संपत्तियों को पहुंचाया गया था नुकसान....

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 महमूदपुर गांव में चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खूनी संघर्ष हो गया था।

(फाइल फोटो)

जिसमे सार्वजनिक स्थानों पर कई निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था। जिसको लेकर पुलिस की ओर से कार्यवाही की गई हैं।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी तनवीर और आम आदमी पार्टी समर्थित उम्मीदवार दानिश सिद्दीकी समेत करीब दो दर्जन नामजद और 50 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पथराव करते हुए फोटो

शुक्रवार की देर शाम पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के वार्ड नंबर 8 में निकाय चुनाव में उसे वक्त बवाल हो गया था जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लेकर गांव पहुंचे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस और भीड़ में नोंकझोंक होते हुए

तो एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष को देखते ही नारेबाजी शुरू कर दी थी। विरोध करने पर दोनों पक्षों में कहा सुनी खूनी बावल में तब्दील हो गई थी। जिसमें महिला समेत तीन लोगों को चोटें आईं थीं।

घर के बाहर खड़े वाहनों में की गई तोड़फोड़

जबकि घर के बाहर खड़ी कई निजी वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी। जिसको लेकर अब पुलिस की ओर से कार्यवाही की गई हैं।

कलियर थाना पुलिस ने उप निरीक्षक मनोज सिंह रावत की शिकायत पर तनवीर पक्ष के तनवीर, अलीशान, रजाक,कासिफ, बबलू, सनव्वर, राजा, मेहताब उर्फ मुन्ना और दानिश पक्ष की ओर से दानिश, सलमान, शिफ़ात, आशिफ, शाकिब, आरिश, वासिफ, आरिफ, रोशन निशवत, रौनक, महिला नजमा व रजिया समेत करीब 50 अन्य अज्ञात लोग के खिलाफ हत्या का प्रयास, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आचार संहिता का उल्लंघन, समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!