फिर दर्दनाक हादसा: मंगलौर में बीच सड़क पर रात के समय मची चीख-पुकार
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो कार पलटी, 4 लोगों की मौत, कई घायल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश में पिछले कई दिनों से सड़के खून से लाल हो रही हैं। अब देहरादून के बाद ऐसा ही दर्दनाक हादसा हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हैं। जहां पर रात के समय भीषण सड़क हादसा हो गया।
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो कार अनियंत्रति होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और इस दौरान कार ने कई बार पलटी खा गई। जिसके कारण बीच सड़क पर कोहराम मच गया। बताया जा रहा हैं कि इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब बारातियों से भरी कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा हैं कि मेरठ से स्कॉर्पियो कार में चालक समेत आठ लोग सवार होकर रुड़की की ओर आ रहे थे,
जैसे ही गाड़ी देवबंद तिराहे के समीप पहुंची तो अचानक डिवाइडर में जा टकराई। गाड़ी की गति तेज होने के कारण चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और बारातियों से भरी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद कई पलटे खाए। इस दौरान गाड़ी में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
जिसके बाद मौके पर लोगो की भरी भीड़ उमड़ पड़ी। वही इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।मृतकों में सुजल पुत्र सतीश निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ, सोनू पुत्र मुकेश निवासी शाहपुर मेरठ, वंश पुत्र अमित निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ अभी जो चौथा मृतक है उसकी पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह लड़का ड्राइवर है जिसका नाम चिराग है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है बाकी जो लोग हैं वह घायल है जोकि रुड़की के अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कुल आठ लोग सवार थे, जो मेरठ के दौराला से रुड़की के चन्द्रपुरी इलाके में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। और घायलों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। वही पुलिस ने शव को कब्जे में मोर्चरी में रखवा दिया है। इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया हैं।