नवनियुक्त ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने संभाला नगर पंचायत कलियर का कार्यभार
रुके हुए कार्यों को जल्द कराया जाएगा पूरा, साफ सफाई पर रखा जाएगा विशेष ध्यान...नवनियुक्त ईओ कुलदीप सिंह चौहान
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत)
निकाय चुनाव की चल रही सरगर्मी के बीच पिरान कलियर नगर पंचायत ईओ की कुर्सी पर नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने पदभार ग्रहण कर लिया हैं।
इस दौरान नगर पंचायत स्टाफ ने नवनियुक्त ईओ का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वही नगर ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने अपनी प्राथमिकता गिनवाते हुए नगरवासियों से साफ सफाई में सहयोग करने के लिए विशेष अपील की हैं। और रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा कराने की बात कही।
नगर पंचायत पिरान कलियर में बीते दिनों भगवंत सिंह बिष्ट को अचानक से कुर्सी से हटाकर अल्मोड़ा भेज दिया गया था। जिसके चलते नगर पंचायत ईओ की कुर्सी खाली चल रही थी। सोमवार को नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ नगर पंचायत की जनता तक पहुंचाना उनका मकसद रहेगा। वहीं नियमित साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति सहित नगर पंचायत से संबंधित सभी कार्यों को अच्छी तरह से कराया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिरान कलियर धार्मिक स्थल है। प्रतिदिन यहां पर बाहर से भारी संख्या में जायरीन आते हैं। इसलिए यहां पर साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखा जायेगा। नगर पंचायत के लोगों से अपील की जाएगी कि वह कूड़ा इधर उधर ना डाल कर नगर पंचायत के वाहनों में ही कूड़ा डाले। और उन्होंने कहा कि जनहित के रुके कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का काम किया जाएगा। साथ ही यहां के व्यवसायियों और दुकानदारों से अपील की जाएगी कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करे।
नवनियुक्त नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान का स्वागत…
देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत पिरान कलियर में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान का शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष सोनू बिरला, महामंत्री दीपक कुमार सलाहकर मनोज व पर्यावरण पर्यवेक्षक सूरज सिंह, संजय ,नसीम आदि मौजूद रहे।