Blog

स्मैक की खेप के साथ बरेली पैडलर समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

बरेली से हरिद्वार ला रहे थे लाखो रुपए की स्मैक, पुलिस और ANTF ने की बड़ी कार्यवाही

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने करीब 95 लाख रुपये की 317 ग्राम स्मैक के साथ पैडलर समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

(फाइल फोटो)

संयुक्त टीम ने तस्करो की गिरफ्तारी रुड़की के रोडवेज बस स्टेशन के पास से की हैं। जहां तस्कर मोटर साइकिल पर सवार होकर स्मैक की तस्करी कर रहे थे। तस्कर बरेली से आई स्मैक को विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-छोटे तस्करों के हाथों सप्लाई कराने की योजना में थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। और साथ ही इनके नेटवर्क और आपराधिक इतिहास के बारे में टीमें लगी हुई हैं।

(फाइल फोटो)

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स लगातार कार्यवाही कर रही हैं।

(फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक सोमवार को एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और रुड़की कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी के लिए आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एएनटीएफ और रुड़की कोतवाली पुलिस ने जाल बिछाया और एएनटीएफ निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

जहां पर संयुक्त टीम को रोडवेज बस स्टैंड के पास बड़ी कामयाबी हासिल हुई। टीम ने बाइक पर डील देने आए बरेली पैडलस समेत तीन स्मैक तस्करो को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान पैडल्स ने अपना नाम रईस अहमद निवासी बड़ियां तिलियापुर थाना सीबी गंज बरेली और तस्कर एजाज उर्फ आजाद, शहजाद निवासी लादपुर खुर्द थाना लक्सर बताया।

(फाइल फोटो)

उन्होंने बताया कि बरेली से आई स्मैक की खेप को छोटे-छोटे तस्करों के हाथों सप्लाई कराने की योजना में थे। लेकिन उससे पहले टीम ने पकड़ उनको पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। और साथ ही इनके नेटवर्क और आपराधिक इतिहास के बारे में टीमें लगी हुई हैं।

बरामदगी

  1. 317 ग्राम अवैध स्मैक (मॉर्फिन)
  2. 01 अदद मोटर साईकिल ।

पुलिस टीम

  1.  निरीक्षक नीरज चौधरी ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
  2. उ०नि० सतेन्द्र सिंह नेगी ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
  3.  उ०नि० पुष्कर सिंह कोतवाली रूडकी हरिद्वार।
  4. हेड कान्स० मनमोहन ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
  5.  हेड कान्स० नरेन्द्र पुरी ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
  6.  हेड कान्स० सुधीर केसला ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
  7. कान्स० आमिर ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
  8. कान्स० रामचन्द्र ए०एन०टी०एफ०/एस०टी०एफ० देहरादून
  9.  कान्स० रंगमोहन कोतवाली रूडकी
  10.  कान्स० अनिल चौहान कोतवाली रूडकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!