छात्राओ को परेशान करने वाले मनचले दबोचे
रास्ते में आने जाने वाली छात्राओं पर रखते थे टेढ़ी नजर, चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने मनचले युवकों की लगाई क्लास
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कुछ मनचलें अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आते, लेकिन कभी ना कभी वे कानून की गिरफ्त में आ ही जाते हैं।
इसी कड़ी में धनौरी पुलिस ने छात्राओ को स्कूल आते जाते परेशान करने वाले आठ मनचले युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनचले पिछले काफी समय से छात्राओ को परेशान और उन पर टेढ़ी नजर रखते थे,
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर युवतियों, महिलाओं व छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने व परेशान करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अक्सर अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील रहने वाले धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं के साथ साथ स्कूल कॉलेज पर भी बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। जिससे स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
शुक्रवार को कॉलेज जाने वाली छात्राओं ने धनौरी पुलिस को मौखिक शिकायत करते हुए बताया कि कुछ मनचले स्कूल खुलने और छुट्टी के समय आने जाने वाली लड़कियों पर टेढ़ी नजर रखते है। और किसी दिन उनके द्वारा कोई गंभीर अपराध भी किया जा सकता हैं।
शिकायत के आधार चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने पुलिस टीम के साथ कॉलेज जाने वाली छात्राओं के इर्द-गिर्द घूमने वाले बाइक पर सवार 8 मनचले युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गिरफ्त में आए 8 आरोपी मनचलों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। और साथ ही पांच मोटर साइकिलों को भी सीज कर दिया हैं।