![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241001_185916-780x470.jpg)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले “सैफ अली खान” नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/07/images-12-6.jpeg)
पुलिस ने उसके कब्जे से 9.16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की हैं। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240904-WA0061.jpg)
नशा मुक्ति देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20240714_014856.jpg)
चेकिंग के दौरान लक्सर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने के लिए जा रहे एक युवक को धर दबोचा।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241001_185445.jpg)
पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम सैफ अली खान पुत्र मुस्तकीम निवासी बहादरपुर खादर लक्सर बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कब्जे से 9.16 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/download-5.jpeg)
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई कैलाश चन्द सेमवाल, हेड कांस्टेबल रियाज अली, पंचम प्रकाश, कांस्टेबल संदीप रावत, अनूप पोखरियाल शामिल रहे।