उप चुनाव से पहले झगड़ालू लोगो पर पुलिस का शिकंजा
करीब 100 लोगो के खिलाफ मुचलका पाबंद करने की कार्रवाई, शत प्रतिशत असलाह भी कराया जमा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर पुलिस ने कोटा मुराद नगर गांव में ग्राम पंचायत उप चुनाव को लेकर करीब 100 व्यक्तियो को मुचलका पाबंद किया हैं।
इसके अलावा पुलिस ने शत प्रतिशत असलाह जमा कर ग्राम वासियो के साथ बैठक कर उनसे चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
दरअसल आपको बता दे कि बहादराबाद ब्लॉक की ग्राम प्रधान के फर्जी दस्तावेज मिलने के कारण उसको सस्पेंड कर दिया गया था। जिसको लेकर दोबारा से गांव में उप चुनावी प्रक्रिया संपन्न होनी हैं।
इसी कड़ी में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी ने आगामी पंचायत उप चुनाव के अंतर्गत ग्राम कोटा मुरादनगर में लोगो के साथ एक बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता के नियमों व दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया एवं हिदायत की गई कि चुनाव के दौरान उपद्रव फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही ग्राम आसफनगर के 35 व्यक्ति व ग्राम माछरहेडी के 52 व्यक्तियों को निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर करीब 100 लोगो को मुचलका पाबन्द किया गया है साथ ही कार्यवाही करते हुए लाइसेंसी असलाह जमा किए गए।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि सभी लोगो से शांति पूर्वक चुनाव मै सहयोग करने की अपील की गई है और चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालो के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की हिदायत दी गयी है।