महंगे शौक पूरा करने के लिए देते थे बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम
धनौरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 चोर गिरफ्तार, 6 बाइकें बरामद
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोर बड़ी आसानी से बाइक चोरी कर लेते हैं और उसे कबाड़ी या अन्य दुकानों पर बेच कर पैसे कमाते हैं।
इसी बीच गुरुवार की देर शाम धनौरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखो रुपए की बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने छह बाइकें बरामद की है। तीनों चोर महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पिरान कलियर थाना पुलिस के मुताबिक पुलिस क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को कम करने के लिए स्पेशल अभियान चलाए हुए हैं।
अभियान के तहत धनौरी पुलिस टीम चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में देर शाम क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
तो वह पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। तभी चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने संदिग्धों का पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम गौरव निवासी रविदास मंदिर, नदीम निवासी ग्राम ठाकुर और रिहान निवासी बड़ी मस्जिद थाना भगवानपुर बताया।
उन्होंने बताया कि तीनो महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे,और घटना के बाद बाइक को चोरी कर छिपा दिया करते थे। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 4 अन्य बाइकें इमलीखेड़ा कब्रिस्तान के पास नाले से बरामद की हैं। इसके अलावा पुलिस ने तीनों चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं। जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
एसएसआई आमिर खान ने बताया कि पुलिस टीम ने तीन चोरों से लाखो रुपए की छह मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। वही गौरव निवासी रविदास मंदिर पूर्व में भी ट्रक चोरी के मामले में जेल जा चुका हैं। पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, एसआई राम अवतार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल अजय काला, अमित कुमार, वसीम अहमद, सुनील चौहान शामिल रहे।